ADD

परेशानी


परेशानी
यहाँ वहां जहाँ तहां
इस का ही घर
देखो जहाँ जहाँ
अजी इन से मिलो
ये है परेशानी
बीन बुलाई आजाती 
दस्तक दिये बिना
पल पल सताती
कभी महंगाई है
कभी दिलरुबाइ
तो कभी बेवफई
सजनी रूसवाई   
जीवन की साचाई
नोटों की गहराई
कभी वो पराई
कभी मुहँ  देखाई
ये है परेशानी
बीन बुलाई आजाती  ...
सरकार परेशानी
शिस्ताचार तो कभी
भ्रस्टाचार है परेशानी
पेशानी मै उभारी
हर लकीर है परेशानी
 ये है परेशानी
बीन बुलाई आजाती  ...
आज भी रहेगी
ये तो कल भी रहेगी
जीवन का अधि अंत
है ये अपनी  परेशानी
परेशानी परेशानी परेशानी
न ख़तम होने वाल किशा है परेशानी

कवी बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ