हम चलेंगे साथ साथ
हम चलेंगे साथ साथ
लेके हथून मै हाथ एक दिन हम होंगे कामयाब एक दिन
वन्दे-मातरम वन्दे-मातरम
हम कहेंगे साथ साथ हर दिन
आयेगी वो सोगात
बनेगी आपनी बात
भ्रस्ताचार मुक्त होगा
हर एक जन-जन मन मै है वीशवास पुर है वीशवास वन्दे-मातरम एक दिन
कंही चोर बाजारीहै
कंही लुटा जारी है
कंही घुश खोरी है
कंही आतम घाती है
हर कंही से दूर होग जन-जन एक दिन हम होंगे कामयाब एक दिन
बात पुरानी है
वो ही कहनी है
भगत सिंग सुख देव राजगुर
की जो कुर्बानी है
न भुला है न भूलेगा जन-जन एक दिन वन्दे-मातरम वन्दे-मातरम एक दिन
बापू की जुबानी
महतमा की रवानगी है
सुबाष चन्द्र बोस वाणी है
तिलक का अधिकार
लेके रहेगा जन-जन एक दिन हम होंगे कामयाब एक दिन
पैन्षाठ की आजादी है
ओ परीयूँ की शहजादी
आज जो बनी दूल्हान
ओ मेरी भारत भूमी है
खुशहाल होग जन-जन एक दिन वन्दे-मातरम वन्दे-मातरम एक दिन
फोजी जो हमारे है
वो जाना से प्यारे है
माँ के आँखों के वो
झील मील सीतारे
चमकेगा जन-जन एक दिन हम होंगे कामयाब एक दिन
हम चलेंगे साथ साथ
लेके हथून मै हाथ एक दिन हम होंगे कामयाब एक दिन
वन्दे-मातरम वन्दे-मातरम
हम कहेंगे साथ साथ हर दिन
आयेगी वो सोगात
बनेगी आपनी बात
भ्रस्ताचार मुक्त होगा
हर एक जन-जन मन मै है वीशवास पुर है वीशवास वन्दे-मातरम एक दिन
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
कवी बालकृष्ण डी ध्यानी


0 टिप्पणियाँ