नेता मेरा भूख कीतना
चलो आज कर नै नया व्यापार
मील कर नेता और जन साथ साथ
नेता बोले क्या है या बात
ये जन क्यों आजा मेरे साथ
चढ़ गया नेता १०४ बुखार
नेता कहै मुझ को एलर्जी है भाई
ये जन क्यों आजा मेरे साथ
मेरे खोल जायेंगे सारे राज
जीस पर मै करता था काज
ओ था काले धन का वो व्यापार
अगर ये साथ आएगा
तो फिर कुछ ना जम पायेगा
भारत ही सब का सब पायेगा
ये नेता भूख मर जायेगा ये नेता भूख मर जायेगा ये नेता भूख मर जायेगा
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत
कवी बालकृष्ण डी ध्यानी
0 टिप्पणियाँ