ADD

मै सलमान

मै सलमान 

अंदाज़ अपना अपना उसका 
उसकी अपनी जीत 
हम आपके हैं कौन है 
बाबुल संग लगी प्रीत 
सलमान के संग जोड़ अपनी रीत

बाग़ी बनकर औज़ार ले उड़ा
नटखट ओ वीर 
बंधन ऐसा बंधा 
बोल ना पड़ा लन्दन ड्रीमस
एक ओर बागबान 
दूजी तरफ गर्व 
दबंग्ग की दबंग्गाई 
रखना पड़ा बॉडी गार्ड 
चोरी चोरी चुपके चुपके 
सुनी ख़ामोशी की आवाज 
दिल ने जिसे अपना कहा 
कर ले उस युवराज की बात 
सलमान का है साथ 

चल मेरे भाई साथ 
दुल्हन हम ले जायेंगे
ओर बीवी न १ कहलायेंगे 
हर दिल जो प्यार करेगा
हम साथ - साथ रहेंगे 
दिल कुर्बान हो जायेगा
लगता है इस साल लव होजायेगा 
लगता है मेरे करण अर्जुन आयेंगे 
वीरगतिओर वांटेड रहकर 
वो येह है जलवा देखायेंगे 
सलमान आस पास 

तेरे नाम लिखा दिया 
सलाम-इ-इश्क का फरमान 
जानम समझा करो अब 
तुमको न भुल पायेंगे 
हम दिल दे चुके सनम 
नो एट्री गाडी नहीं डालेंगे 
रेडी है हम साजन मेरे 
पार्टनर बन पत्थर के फूल उगायेंगे
सावन के महीने मै फिर गुल खिलेंगे 
मुझसे शादी करोगी सावरिया 
या मझधार मै छुड जाओगी 
मैंने प्यार किया मरीगोल्ड 
पर मैंने प्यार क्यूँ किया 
यह है सलमान का जलवा 

अंदाज़ अपना अपना उसका 
उसकी अपनी जीत 
हम आपके हैं कौन है 
बाबुल संग लगी प्रीत 
सलमान के संग जोड़ अपनी रीत

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत 

बालकृष्ण डी ध्यानी 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ