ADD

मै या वो


मै या वो 

देख रहा हों दूर से 
पास आने की हीम्मत नहीं 
लड़ रहा अकेले वो 
साथ देने की सुरत नहीं 

एक अलग अलबेला वो 
सत्य पर खड़ा अकेला वो
वो कहता दुनिया बड़ी सुखद 
मै कहता बड़ा झमेला वो

आज मै जीने वाला मै 
कल की फिकर करने वाला वो
आपने तक खुशीयां रखने वाला मै 
अकेले दुःख झेलने वाला वो

मै ओर वो मे फर्क इतना है 
मै मे अहंकार मेरा बसा
वो मे मुझे ईशवर ही दिखा 
अब चुनना तुम्हे है मै या खुदा 

देख रहा हों दूर से 
पास आने की हीम्मत नहीं 
लड़ रहा अकेले वो 
साथ देने की सुरत नहीं 

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत 

बालकृष्ण डी ध्यानी 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ