ADD

बेगाना यहाँ



बेगाना यहाँ

खुशी मै याद नही तो क्या ?
गम मै तो याद कीया करो
एक हवा का झोंका हों मै तो क्या ?
बस एक अहसास कर दिया करो
खुशी मै याद नही तो ......................

बिठाया नहीं दिल मै मुझे तो क्या ?
कभी एक आवाज तो दिया करो
बसया आँखों मै नहीं तो क्या ?
हल्का सा इशारा कर दिया करो
खुशी मै याद नही तो ............................

रिश्ता नहीं बन सका तो क्या ?
बस किसी तरह ही निभा दिया करो
राहों मै अगर मिल जायें हम कंही
थोडा सा ही सही मुस्कुरा दिया करो
खुशी मै याद नही तो ............................

खुशी मै याद नही तो क्या ?
गम मै तो याद कीया करो
एक हवा का झोंका हों मै तो क्या ?
बस एक अहसास कर दिया करो
खुशी मै याद नही तो ......................

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत


बालकृष्ण डी ध्यानी 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ