उत्तराखंड परिणाम
कोई खफा है
उत्तराखंड परिणाम
सोचा था वो होआ क्या ?
मौका हाथ से फिर छुटा लगता है
अपना जुँतों से ही अब
अपना सर ही अब फूटा लगता है
उत्तराखंड परिणाम
सब जुदा जुदा सा है
दुर खड़ा वो खुदा लगता है
बहती रहती है निर्मल गंगा
पर उसका बांध टूटा सा लगता है
सोचा था वो होआ क्या ?
उत्तराखंड परिणाम
बाँटें बाँटें हैं अब फैसले हमारे
साथ हमारा अब रूठा लगता है
इस पटल पर अब तुम देखो
कुछ लिखा है पर अधुरा लगता है
सोचा था वो होआ क्या ?
उत्तराखंड परिणाम
राजनीती की खीचड़ी मै देखो
सब पका पका है पर सब कचा लगता है
झुठे वादों के बीच रहना है अब
सच्चाई की आवाज कंही दबी सी लगती है
सोचा था वो होआ क्या ?
उत्तराखंड परिणाम
सोचा था वो होआ क्या ?
मौका हाथ से फिर छुटा लगता है
अपना जुँतों से ही अब
अपना सर ही अब फूटा लगता है
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत
बालकृष्ण डी ध्यानी

0 टिप्पणियाँ