ADD

स्वामी थे वो


स्वामी थे वो 

स्वामी थे वो जग के
नाम था नरेन्द्र नाथ दत्त 
वेदान्त के विख्याता 
सनातन धर्म के प्रचारक 

रामकृष्ण परमहंस 
के वो शिष्य वो निराले
१२ जनवरी सन्‌ १८६3 जन्मे 
पिता का नाम विश्वनाथ दत्त 

शिव के बड़े वो भक्त थे 
विश्व धर्म सम्मेलन में 
हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व किया
अमेरिकी बहनों और भाइयों कह पुकार 

महर्षी स्वामी विवेकानन्द
बहुयामी थे वो अनंत महापुरुष
अनत में वो शीघ्र वो विलय
४ जुलाई,१ ९०२ महासमाधि लीन होये 

स्वामी थे वो जग के
नाम था नरेन्द्र नाथ दत्त 
वेदान्त के विख्याता 
सनातन धर्म के प्रचारक 

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी 
देवभूमि बद्री-केदारनाथ 
मेरा ब्लोग्स 
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com 
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत 

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ