ADD

विरला



विरला

कुछ लोग होते ही हैं ऐसे
दुःख पराये देख रोते हैं ऐसे
विरला भाव होता है सब में
कोई उसे व्यापक सोच देता है
कोई उसे संकोचित कर देता

कुछ दो नीर बाहा कर
किनारे वो हो जाते है
विरला उस के दुःख में
गोते खाकर उसे पार लगते हैं

खुद को पीड़ा देकर
विरला सुख हरी का पाते है
गीले आंसूं में किसी के वो विरला
हंसी की तरहा खिल खिलते हैं

कट जाने का भय नही
निडर पथ सदैव सत कर्म में बड़ाते हैं
वो ही विरला है वो मानव
स्वंय के करीब नया विश्व बनाते हैं

कुछ लोग होते ही हैं ऐसे
दुःख पराये देख रोते हैं ऐसे
विरला भाव होता है सब में
कोई उसे व्यापक सोच देता है
कोई उसे संकोचित कर देता

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ