ADD

ऐसा भी मकाम आयेगा



ऐसा भी मकाम आयेगा
देख जिंदगी में
ऐसा भी मकाम आयेगा
हम जाने के बाद ही
तुम को वो याद आयेंगे

घटा फिर घनघोर छायेगी
बरखा फिर थिरक थिरक कर आयेगी
फूल खिलेंगे लाखों बाहरों में
खोजोगे मुझको तुम वंहा नजारों में
देख जिंदगी में
ऐसा भी मकाम आयेगा

वो बात मेरी फिर हवायें दोहरायेंगी
फ़िजा में घुलकर वो जब फ़ना हो जायेगी
बूंद बनकर आँखों से निकलने लगेगी
धीरे से किसी कोने को मै तब याद आऊंगी
देख जिंदगी में
ऐसा भी मकाम आयेगा

साथ थी मै पर साथ नही के बराबार
अहमियत मेरी तब उभर कर आयेगी
वो साथ मेरा अपनेपन का तुम्हरे लिये
अकेले तन्हाई में वो फिर चलके आयेगा
देख जिंदगी में
ऐसा भी मकाम आयेगा

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ