ADD

कवी दिल होता ही ऐसा



कवी दिल होता ही ऐसा

माँ सरस्वती की देन है
दूसरों के दर्द देख वो खुद रो लेता है
हंसी में उनके वो हंस लेता है
ऐसे ही वो कुछ छंद कविता लिख लेता है
कवी दिल होता ही ऐसा

अन्याय के खिलाफ
वो लड़ लेता है हौंसलों पुल वो बुन लेता है
कलम को अपनी तज देता है
क्रांती की राहों में वो अब दिखता है
कवी दिल होता ही ऐसा

भूखे की रोटी बन जाता है
आँखों से गिरे मोती बन जाता है
सर्दी में ठिठुर गर्मी में उमस
बरसात के संग वो बरस जाता है
कवी दिल होता ही ऐसा

खेल में खुद खेल बन जात है
बच्चों के संग बच्चा हो जाता है
आपनो संग कभी अकेला वो
गैरों दुःख मै वो खो जाता है
कवी दिल होता ही ऐसा

पेज और कलम का मेल है
चलती उसकी कल्पनाओं की रेल है
अच्छा लगे या बुरा कविता आप को
आपकी टिपण्णी से भरता उसका पेट है
कवी दिल होता ही ऐसा

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ