ADD

मै खुश हुआ



मै खुश हुआ

देख खड़ा हूँ चोटी पर
निहार रहा हूँ उस स्वर्ग को
पूंछ ले तू अपने आप को
क्या मैंने अपने आप से सत्य कहा

मै मानता हूँ अपने को
अपने आप मै यूँ ही ढलता हूँ
ले प्रकृती की की छटा मै
हर रंग के सपने मै बुनता हूँ

कितनी कथा जन्मी होगी
कितनी व्यथा दबी पड़ी होगी
पीड़ा की कहनी में सुख की कमी होगी
आँखों हंसी में आंसूं की नमी होगी

शांत दीख रहा है आज वो
हरियाली को लेके साथ वो
उजाड़ा पड़ा था कभी वो भी
अपनो को दूर जाते देखा उस राह को

कंही आवाज का शोर गूँजा
विचलित हो कर मन मेरा मोड़ा
पगडंडी से बनी रहा देख कर
पहले भी कोई आया यंहा मै खुश हुआ

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ