ADD

कुछ ज्यादा कुछ कम



कुछ ज्यादा कुछ कम

कुछ ज्यादा कुछ यंहा कम
सुख दुःख का होता है जब मिलन

बहते हैं बस ये एक दिल और दो नयन
सुख दुःख ज्यादा हो या कम

निर्मल रहेगा जब ये मन भीतर
तब ही निर्मल बनेगा ये तन बाहर

जल की तरंह जीवन बह जायेगा
कल कल सुख दुःख मुस्कुराएगा

ज्यादा और कम से क्या फर्क पड़ेगा
भगवा रंग का चोला जब राम नाम जपेगा

सब तब तू भीतर ही उसे पायेगा
ना ही व्यर्थ ही तू बाहर फिर देखा जायेगा

शांती है मन की तन शांत ना कर
प्रभु के नाम पर ही जीवन तू अब बसर कर

उसके साथ ही अंत में मिल जान है
मिट्टी में ही रह मिट्टी से ही प्यार कर

कुछ ज्यादा कुछ यंहा कम
सुख दुःख का होता है जब मिलन

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ