ADD

एक मकसद बाकी है



एक मकसद बाकी है

देख जाना था मुझको दूर
पर ना जाने दिया आपने
गया था कुछ दूर बीच राह से
मुझको लौटना पड़ा कुछ काम से
रह गया था एक मकसद अधूरा
जो अब तक ना हो सका पूरा
एक मकसद बाकी है

बांध ना अब तक अपनों के एक डोर से
उस पहाड़ की भुजाओं की ओर से
अब तक नाकाम था अपने आपसे
हाथ थाम आपने मेरा अपने हाथ से
तो चलों हम चलें साथ साथ से
एक मकसद बाकी है

कैसे छोड़ चला जाऊँगा इस मोड़ से
मोड़ना है कितनों को उनके मन के मोड़ से
टूट चुका है वो उसके जवानों के खोने से
छोड़ जाऊं कैसे उसकी उम्मीद तोड़के
ना मैं ना जाऊँगा आप सब लोगों को छोडके
एक मकसद बाकी है

देख जाना था मुझको दूर
पर ना जाने दिया आपने
गया था कुछ दूर बीच राह से
मुझको लौटना पड़ा कुछ काम से
रह गया था एक मकसद अधूरा
जो अब तक ना हो सका पूरा
एक मकसद बाकी है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ