ADD

स्त्री और आज



स्त्री और आज

कार्य भार से गर्हित
काम और आधार का बोझ
कृत्य से फलित विचार
कर्म से दिखता आचरण
क्रिया का वो चलन

निकट था कभी वो
समीप था बस खड़ा साथ
पास के पास बिलकुल करीब
अदूर था वो देह हवस
समीपस्थो के सीमा परे

कड़ा था वो नियम
कठोर वास्तु स्थिती
क्रूर वो मन की सोच
पुरूष का हुआ था हनन
निष्ठुर पथ दामिनी का

अब कलंक लगा है
लांछन खड़ा देख चार रस्ते
दोष अब भी बरकरार
दाग के अब भी रोज लगते धब्बे
तोहमत की सजी रात

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ