ADD

वो देखता तेरी ओर है



वो देखता तेरी ओर है

सुर्ख हवा का जोर हैं बस
आदमी तू कितना कमजोर है

हिल जाता आहट मात्र से
जब मन के भीतर बसा कोई चोर है

मन में चिंता की बस धुल जमी रहती है
तब जाकर संतोष की कमी बहुत खलती

टूटता है सपनों के पीछे पीछे दौड़ हर रोज
मन उसे पाने की लालसा जब मची होड़ हो

मन और दिल के रस्ते आते जाते खींचे खींचे
खींचें हाथों की लकीरों और तकदीरों की जोड़ है

कशमकश के दो राहों में बटे वो तो ऐसे
आदमी तेर पल पल बदलते रिश्ते की डोर है

अहम लालच माया की जंग में हरदम हार है तो
दया परोपकार भावना जो भूल गया आज किस ओर है

भूल बैठा है तू आज ऐ भी अपने आप से
कोई तो बैठा है दूर उस पलक के पीछे देखता तेरी ओर है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ