ADD

पिताजी दिन


पिताजी दिन

हो गये कंहा ओझल वो पल
आँखों में ऐनक है आंखें अब नम

अंगुली पकड़कर वो मेरा चलना
वो बाग़ पाठशाल से मेरा मिलना

पीठ पर की थी कभी घोड़ स्वारी मैंने
वो मेरा मस्ती से पीठ पर उछालना

पड़ाई और वो मेरा लड़कपन
दिल में प्रेम बाहरी कोठरता का आवराण

कदम कदम पर उनका साथ चलना
गिर पड़ा मै फिर उठाकर चलाना

याद आता है अब हर एक एक पल
पिताजी का जब मुझ से दूर चलना

हो गये कंहा ओझल वो पल
आँखों में ऐनक है आंखें अब नम

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ