ADD

उमस भरा मीत


उमस भरा मीत

चल आज
उमस पर कुछ लिखूं
तपती धुप पर
मै कुछ थोड़ा जलों
वो उमस भरा मीत .............

जंगम है वो
अब चलायमान
गतिशील है वो
हर वक्त चलता-फिरता
वो उमस भरा मीत .............

गरीबी वो पेट की
अब थोड़े दिन मै भी भूख रहूँ
चलनक्षम बन बकरा
वस्तुएँ सा हलाल हुओं
वो उमस भरा मीत .............

अनियमितता हर दिन की
अस्थिरता बस उस तन की
अनित्य पर चल बनकर
बदलने का प्रयास करों
वो उमस भरा मीत .............

योग्यता है या अयोग्यता
गतिशील इस धरा पर
तिरती पर एक गीत लिखों
फिरता उसे बस मीत लिखों
वो उमस भरा मीत .............


एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ