ADD

रक्त लहूलुहान


रक्त लहूलुहान

रक्त की लकीर खिंची है
जंहा गिरा था मै
वंहा रक्त लहूलुहान था …….

आया था वो काल बनकर
अँधेरा कंही से छुपकर
वंहा रक्त लहूलुहान था …….

देश था मेरा मैंने जवाब दिया
धराशयी हो कर मै वंही गिरा
जंहा रक्त लहूलुहान था …….

एक पल था गुजर गया
अब भी मै वंही पड़ा
रक्त लहूलुहान था …….

रक्त की लकीर खिंची है
जंहा गिरा था मै
वंहा रक्त लहूलुहान था …….

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ