ADD

अंधेरों का सफर है


अंधेरों का सफर है

अंधेरों का सफर है उजालों की तरफ है
बह जाती है जिंदगी रह जाता बस असर है
अंधेरों का सफर है.....

दिल के आईने में किस ने दी दस्तक है
टूटे किनारों पे लहरों की बस हलचल है
अंधेरों का सफर है.....

स्पर्श हुआ कुछ ऐसे अनछुआ सा जैसे
कभी सुख कभी दुःख का मन समंदर है
अंधेरों का सफर है.....

लड़ता जाता अकेले , जाना किधर है
बह रही पहाड़ों से सागर में मिलन है
अंधेरों का सफर है.....

अँधेरे और उजाले ये तो आते जाते रहेंगे
सफर चलता रहेगा तेरे जाने के बाद भी
अंधेरों का सफर है.....

अंधेरा ही तेरी आज असली पहचान है
निकल सका तो तब तेरा ही सन्मान है
अंधेरों का सफर है.....

अंधेरों का सफर है उजालों की तरफ है
बह जाती है जिंदगी रह जाता बस असर है
अंधेरों का सफर है.....

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ