ADD

झूठ मेरा


झूठ मेरा

झूठ मेरा वो आज कल
बढ़ता अब वो प्रति पल पल

पथ पथ बिछी है चालबाज़ी
झूठापन बयानों कि वो बयान बाजी

असत्य कि वो राहा खड़ी है
अभिसंधि से अब बात बड़ी है

मिथ्या का बड़ा व्यापार यंहा है
मुख बन्धनी कि फौज अड़ी और लड़ी है

ढकोसला मन का अब यंहा आचरण बना है
धोखा लड़ लड़ के हर आगन पड़ा-खड़ा है

कूट,छल कि वो कपट वंचना
हर संग हर अंग कि अब यही मन धारणा

प्रवंचना में धूर्तता कि वो लड़ी है
उन मोतियों के मनोविनोद से वो जुड़ी है

भिक्षावृति का वो नकलीपन
मिथ्याभाषण बना और पसरा वो बस जालीपन

तू भी फंसा है मै भी फंसा हूं
बस बढ़ता जा रहा वो झूठ का सम्राज्य

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ