ADD

हर बात में जी


हर बात में जी

हर बात में जी
जैसे घुली हो लस्सी में घी
मीठा रस अब ऊंचा ताना
मर्म सीधा छाती में जागा
जी शब्द अब उभर आता

दिल को अब वो केंद्र करती
सीधी रेखा मध्य भाग से उभरती
जीभ जिव्ह संग लपलपाती
मधुमेह का वो लेप लगाती
जी अब वो आवाज लगती

आत्मा, प्राण, रूह का वासा
मेहनत, काम से अब जी भागा
मनोरथ, मुराद का वो मनमौजी
गुड-चीनी कि बनी वो ढेली
जी चलने लगी अब वो मर्जी

व्यक्ति अब विशेष हुआ
माननीय और वो आदरणीय हुआ
श्रद्धेय संमानित इज़्ज़तदार है जी
महान कुलीन सज्जन भद्र में बसा है जी
हर काज में रचा है जी जी
हर बात में जी

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ