ADD

कचोटता है मुझे


कचोटता है मुझे

पहाड़ों का सूनापन
कचोटता है मुझे
वो करता है अब मुझे
कुछ लिखने को मजबूर

सूनी गलियां
सूने खेत खलिहान
सूने मन सूनी पहचान
सून होकर मांग रहा वो हक

खड़ा है वो चुपचाप
अनगिनत हाथ थे वो अब लुप्त
कंहा लगये वो अकेला पुकार
सदियों से वो खड़ा उजाड़

नदियां सुख रही है
धरती हो रही बंजर
वन रिक्त,खो रहे कंकड़
सूना है वो अब अपनों को खोकर

चलता रहेगा ऐसे गर
वो कचोटेगा अब तेरे दिल मकान
लेगा तुझसे तेरे जाने का हिसाब
अकेला जब तू खुद को पायेगा

पहाड़ों का सूनापन
कचोटता है मुझे
वो करता है अब मुझे
कुछ लिखने को मजबूर

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ