ADD

दीदार

दीदार

उन वादियों से पूछो
आज कौन आ रहा है
दूर मेड पर हो खड़ा
वो कौन गा रहा है

उन वादियों से पूछो
आज कौन आ रहा है .........

क्यों खुली है वो
आज बाहें फैला हुये
किसके दीदार मे
आज सजी हुयी है

उन वादियों से पूछो
आज कौन आ रहा है ………

मिलने वाला आज
कोई बिछड़ा उसका कोई
बरसों कि उजाड़ में
आज बसंत हरयाली आयी

उन वादियों से पूछो
आज कौन आ रहा है ………

दीदार में तरसी अँखियाँ
कितने बरस कि ये दूरियां
क्या जाने कब खत्म होगा
वो सपना अब हर दिन टूटा

उन वादियों से पूछो
आज कौन आ रहा है ………

उन वादियों से पूछो
आज कौन आ रहा है
दूर मेड पर हो खड़ा
वो कौन गा रहा है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ