ADD

माँ बोल के कोई


माँ बोल के कोई

माँ बोल कोई , आवाज देता है
कानों आवाज आते ही , दुखी हो जाता हूँ

किसको आवाज दूँ , मंर गयी कौनसे कोठार में
माँ किस को बोलूं मै, माँ ना घर ना दार में

चार मुख पिल्लों , चिड़िया चुपके देती दान
गोठयार बछड़ों को, जीभ चाटती गाय माता

वात्सल्य ये देख के, व्याकूळ मन हुये
बैठ अकेले में खुद से मन , माँ माँ बोले

आजा तू घर में , मोड़ के माँ भाग के आ ?
रूठूँगा ना कभी अब , गुस्से में अगर तूने बोल भी दिया

माँ किस को बोलूं मै, माँ ना घर ना दार में
स्वामी तीनों जग का , माँ बिना वो भी भिकारी

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ