ADD

पीछे उस छोर पर


पीछे उस छोर पर

अपनों को छोड़कर
रुका दिल किस मोड़ पर
मोड़ के देख देख जरा
पीछे उस छोर पर
भुला है कुछ
तू उस ओर पर
अपनों को छोड़कर
रुका दिल किस मोड़ पर
दबी दबी याद पड़ी है
चूल्हे में वो बुझी आग पड़ी है
एक दो टूटे बरतन
तेरे खिलौने
कुछ अधूरी बात पड़ी है
अपनों को छोड़कर
रुका दिल किस मोड़ पर
रूठा बचपन
छूटी झूठी जवानी
तकिया किनारे गिरा
वो आँसूं का पानी
चला सब गीला छोड़कर
अपनों को छोड़कर
रुका दिल किस मोड़ पर
अब भी कुछ साथी
इन्तजार सांस बाकी
खड़ा है वो एक ओर
तू खड़ा दूजी ओर पर
धक धक कि डोर पर
अपनों को छोड़कर
रुका दिल किस मोड़ पर
मोड़ के देख देख जरा
पीछे उस छोर पर

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ