ADD

इस बार होली में


इस बार होली में

हर एक एक के मैंने रंग देखे
रंग में मिले हमने कई बिखरे रंग देखे
मिले जैसे रंग घुले होली में
ना मिले रंग कभी उस चोली में

एक रंग है अकेला आदम का
मन बदले उस मन कई रंग दबे दिखे
वैसे तू रंग है शून्य इस भ्रमांड में
भ्रान्ति कभी उल्हास में वो घिरे पड़े

कभी ख़ुशी के कभी दुःख के रंग
कभी उस पानी कि बौछार में वो बहे
ना दिखे रंग गरीबी के किसी को
आँखा होकर भी वो अकेले लुप्त रोये

चाहूं ऐसे रंग इस होली में अब
ना उतरे सारी उम्र तेरे तन मन
मिले दिल से दिल तन से तन
ऐसा भाई चारा रहे मेरे वतन

हर एक एक के मैंने रंग देखे
रंग में मिले हमने कई बिखरे रंग देखे
मिले जैसे रंग घुले होली में
ना मिले रंग कभी उस चोली में

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ