ADD

झौल है


 झौल है

झौलम झौल झौल है
दुनिया बड़ी गोल है
बस मीठे वो बोल है
बजाते अब वो ढोल है

झौलम झौल झौल है
दुनिया बड़ी गोल है

नमक मर्च मसाला
कड़वा करेला चोर है
जिलेबी कि तिरछी लड़ी
अब लगती है वो भली

झौलम झौल झौल है
दुनिया बड़ी गोल है

ना संगा ना साथी है
राजनीती हमें भाति है
रोटी छिनी गरीबों कि
अमीरों कि वो दात्री है

झौलम झौल झौल है
दुनिया बड़ी गोल है

कठपुतली का खेल है
रस्सी कि बस खेंचा खेच है
नाचे वो अपने कब मन से
जन्मों जन्मों कि वो रेल है

झौलम झौल झौल है
दुनिया बड़ी गोल है
बस मीठे वो बोल है
बजाते अब वो ढोल है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित


बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ