ADD

बापू दे दे इनके जवाब


बापू दे दे इनके जवाब

माँ पिता का जंहा ना होता आदर
वो मेरा देश,गाँव ना वो मेरा भारत

धर्म कर्म जंहा पर होता पाखंड
उस देश को मै कैसे कह दूँ वो है अखंड

निश्छल ना बहे जँहा गंगा की धार
बोतल में बंद होके बाँटे हैं यंहा प्यार

मतलब की यंहा मन दीवार खड़ी है
बिना कारण यंहा कोई किसी का नही है

मेरे अंतर मन उठे है कई ऐसे सवाल
चित शांत कैसे हो बापू दे दे इनके जवाब

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
— with Pardeep Singh Rawat, Dobriyal Deep, Dinesh Dhyani and 43 others.

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ