ADD

ऊँची ऊँची मीनारों के


ऊँची ऊँची मीनारों के

ऊँची ऊँची मीनारों के
कौन से खोलों में हम रहते हैं
ऊँची ऊँची मीनारों के
कौन से खोलों में हम रहते हैं
तकिये वंहा भी गीले होते थे
तकिये यंहा भी गीले होते हैं

ऊँची ऊँची मीनारों के
कौन से खोलों में हम रहते हैं .............

घोंसला एक बनया था
यंहा से दूर कंही उसे बसाया था
तिनके तिनके ले सहार चोंच से
उस से हमने स्नहे बड़ा लगाया था
पंख सशक्त होते ही

ऊँची ऊँची मीनारों के
कौन से खोलों में हम रहते हैं .............

एक वक्त ऐसा था
दिल उसका दरवाजा खोला सा था
अब बंद है वो चार दिवारी में
घुंटी है वो घुटन उसकी पेशानी में
बस करनी का फेरा था

ऊँची ऊँची मीनारों के
कौन से खोलों में हम रहते हैं .............

दबी तकलीफ उसकी
सपनों घिरी तक़दीर उसकी
दर्द,कसक बिछड़ने का उसको भी
मजबूरी, बेड़ी बंधी मोड़ती राहों में
अपनों कि आहों में

ऊँची ऊँची मीनारों के
कौन से खोलों में हम रहते हैं
ऊँची ऊँची मीनारों के
कौन से खोलों में हम रहते हैं
तकिये वंहा भी गीले होते थे
तकिये यंहा भी गीले होते हैं

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ