ADD

आधा आधा बाँटा हुआ


आधा आधा बाँटा हुआ

आधा आधा बाँटा हुआ
चार हिस्सों से जुड़ा हुआ
मैं और घर मेरा
सारे सपने अपने मुझसे जुड़े हुये
आधा आधा बाँटा हुआ

उत्तर दखन पूरब पश्चम
चार दिशायें वो चार हैं राहें
जाऊं तो जाऊं किधर
ये मै हूँ ये है मेरा रहबर
आधा आधा बाँटा हुआ

कोई ले जाये यंहा कोई वँहा
चुपचाप हूँ मै अल्फाज खोये कंहा
वसूल मेर कैसे छोड़ दों मैं
अपने कर्म से कैसे पथ मोड़ दों मैं
आधा आधा बाँटा हुआ

मन मारों तन हारों
उनके लिये क्या क्या ना करूँ
फिर भी अधूरा वो और मैं
पकड़ों किसे किसे छोड़ों किसे
आधा आधा बाँटा हुआ

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित






बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ