ADD

चलों फिर उसी रस्ते में


 चलों फिर उसी रस्ते में

हल्का हल्का सा दर्द अब भी उठता है सीने में
चाहा होती है रोज की मै चलों फिर उसी रस्ते में
हल्का हल्का सा दर्द अब भी उठता है

बोलती रहती हैं वो रोज राहें मुझको
कदमों को आदत सी हो गयी अब उस और चलने में
हल्का हल्का सा दर्द अब भी उठता है

अपने बढ़े इरादों को क्यों कर मै जाने रोक लेता हूँ
सवाल उभरता हर वक्त फिर अपने में दफन हो जाता है
हल्का हल्का सा दर्द अब भी उठता है

उसकी जुदाई वो रुसवाई जीने नही देती अब तो
कैसे कहूँ की किस हाले सितम से मै गुजरता हूँ
हल्का हल्का सा दर्द अब भी उठता है

हल्का हल्का सा दर्द अब भी उठता है सीने में
चाहा होती है रोज की मै चलों फिर उसी रस्ते में
हल्का हल्का सा दर्द अब भी उठता है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ