ADD

कंही खुद से ना खो ना जाऊं मै



 कंही खुद से ना खो ना जाऊं मै

उड़ते धुँये के अंदर
बहती धार में बहकर
मय तेरे जाल में फंसकर
इस हाल में कैद ना हो जाऊं मै
कंही खुद से ना खो ना जाऊं मै

देख मुझे बहुत कुछ करना है
मेरे माँ के सपनो में है जीना
आया हूँ इस जीवन में
ना जाना चाहता हूँ व्यर्थ खो कर
कंही खुद से ना खो ना जाऊं मै

मान दिल तो टूट गया
तेरा प्यार तुझ से रूठ गया
दिल एक के लिए दस को नारज ना कर
तेरी गली नही यह तो अपने घर को चल
कंही खुद से ना खो ना जाऊं मै

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ