ADD

हर एक खड़ा है राह में तेरे



हर एक खड़ा है राह में तेरे

हर एक खड़ा है राह में तेरे
मुख मुख लिये तेरा गान है हे माँ वंदे मातरम
सुजलम् सुफलम् मलयज शीतलम् वंदे हिन्दुस्तान है

तीन रंग में रंगा है बस ये रंग हर दिल चढ़ा है
ले नीला अशोक चक्र इस गोद पर हे माँ वंदे मातरम
सुजलम् सुफलम् मलयज शीतलम् वंदे हिन्दुस्तान है

केसर स्वेत हरा रिश्ता बड़ा है गहरा
सुनो सरों रहे चहुं दिशा सुरक्षित हे माँ वंदे मातरम
सुजलम् सुफलम् मलयज शीतलम् वंदे हिन्दुस्तान है

बस ये रंग चढ़े हर दिन हर वक्त ये बहे
ना मिले कोई संग फिर भी ये हर नस नस में बहे हे माँ वंदे मातरम
सुजलम् सुफलम् मलयज शीतलम् वंदे हिन्दुस्तान है

हर एक खड़ा है राह में तेरे
मुख मुख लिये तेरा गान है हे माँ वंदे मातरम
सुजलम् सुफलम् मलयज शीतलम् वंदे हिन्दुस्तान है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ