ADD

वो आस्मां देख ले


वो आस्मां देख ले

वो आस्मां देख ले
जमीं चल रही साथ तेरे
दो कदम उठे तेरे दो कदम मेरे
यूँ ही कटेगा अब ये सफर हमदम मेरे
वो आस्मां देख ले
जमीं चल रही साथ तेरे

समंदर प्यास है देख ले
बलखाती तू नदी चल झट दौड़ ले
जा जा समा जा अक्स में तेरे
अब ना कुछ भी फर्क लगे
वो आस्मां देख ले
जमीं चल रही साथ तेरे

वो सूरज चाँद सितारे मेरे
वो पर्वत नदी नाले मेरे
वो कली फूल पात्ती मेरी
वो हवा पानी आगा अब साथी मेरे
वो आस्मां देख ले
जमीं चल रही साथ तेरे

वो आस्मां देख ले
जमीं चल रही साथ तेरे
दो कदम उठे तेरे दो कदम मेरे
यूँ ही कटेगा अब ये सफर हमदम मेरे
वो आस्मां देख ले
जमीं चल रही साथ तेरे

एक उत्तराखंडी
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ