ADD

मेरी मशाल तू जलती रहे



मेरी मशाल तू जलती रहे

दो शब्द तो बोल नही सकते
दो कदम अपने घर के बहार क्या निकालेंगे

२० साल तक जो सो रहे है
उन्हें अब तुम ही बताओ अब हम कैसे जगायेंगे

हार मान ली वो जीनों ने अपने से
उन्हें कैसे अब हम जीत दिलायेंगे

छोड़ना चाहते है जो खुद को ही खुद से
अब तुम ही बोलो उन्हें कैसे वापस आने को हम समझायेंगे

एक मशाल जला राखी है मैंने अपने आप में
अब लगता है वो भी आकर उसे भी बुझा जायेंगे

अपनों को ही जब अपना इतिहास पता नहीं उस अपने को
किस काली भैंस के आगे जा के अपना बीन बजायेंगे

दो शब्द तो बोल नही सकते
दो कदम अपने घर के बहार क्या निकालेंगे

एक उत्तराखंडी
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ