ADD

बस और क्या है मेरे खुदा


बस और क्या है मेरे खुदा

बस और क्या है मेरे खुदा
एक है तू लेकिन यंहा टुकड़ों में मिला

पत्थर कंही तू कंही है मजार
मोम जला कंही कंही चढ़ा फूलों का हार

दो आँखें देखे तुझे तू दिखे एक सदा
मानने अगर जाऊं तो तू हो जाता है जुदा

कैसा ये रंग है हम पर चढ़ा
बिखरा पड़ा हुआ है सारा रंगमंच तेरा

बाँटा नहीं तेरा तूने कुछ भी यंहा
तेरा खुद का बनाया ही तुझे बांटता चला

सब कुछ तूने बनाया है ये सारा जंहा
बस इंसान बनकर तू भी अब पछतात होगा

बस और क्या है मेरे खुदा
एक है तू लेकिन यंहा टुकड़ों में मिला

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ