ADD

यंही पर किसी ने


यंही पर किसी ने

यंही पर किसी ने मुझे आवाज दी थी कभी
जो मेरे कानों से अब भी टकरा रही है
यंही पर किसी ने..........

टूट रहे हैं छूट रहे हैं
पर्वत मेरे वो लूट रहे हैं
कभी बह रही थी वो माध्यम माध्यम
अब उफ़नों का वेग उसने लिया है
जब से हमने उसे बाँध दिया है

यंही पर किसी ने मुझे आवाज दी थी कभी
जो मेरे कानों से अब भी टकरा रही है
यंही पर किसी ने..........

कुछ ना रह जायेगा
देख तो अब भी अगर ना आयेगा
तमाशा गर मै बना जाऊंगा
तेर अस्तित्व भी खो जायेगा
फिर तू खुद को कैसे पायेगा

यंही पर किसी ने मुझे आवाज दी थी कभी
जो मेरे कानों से अब भी टकरा रही है
यंही पर किसी ने..........

एक उत्तराखंडी
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ