ADD

एक मन था मेरा


एक मन था मेरा

एक मन था मेरा
साथ मैं उसके यूँ चलते चला हूँ
जैसे चलता चला साथ मेरे
सदा ये जमीन ये आसमा

बढ़ते रहे कदम मेरे
ना जाने किस ओर किस जगह में
जहां भी जाऊं मै ऐसे
तू मुझे मिले हर पल हर जगह में

ना मिला पाया एक भी ऐसा कोना
मुझे ना मौजूद हो तुम वहां पर
अपने अंदर वजूद में जब झाँक मैंने
तुम मिले मुझे वहां भी

फिर रहा हूँ तुम्हें साथ लेकर
अनजान सी महफ़िल और मंजिल में
तू दे रही हो पूरी तरह साथ मेरा
हर कदम मेरी हर मुश्किल में

एक मन था मेरा
साथ मैं उसके यूँ चलते चला हूँ
जैसे चलता चला साथ मेरे
सदा ये जमीन ये आसमा

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ