ADD

उन बूढी आँखों ने देखे थे


उन बूढी आँखों ने देखे थे

उन बूढी आँखों ने देखे थे
सपने हजार तेरे लिये
किया था प्यार तुझ से बेशुमार
अपने को गिरवी रखते हुये

सोना खाना पीना तेरा
भूखे पेट रहा वो और निवाला खिलाया तुझे
तू हँसता रहे सदा खुश रहे
अपने आँसूं और दर्द छुपाया तुझ से

उन बूढी आँखों ने देखे थे
सपने हजार तेरे लिये..................

कतरा कतरा जोङता रहा वो
तेरे लिये सब कुछ नया बंनाने के खतिर
अपनी पुरानी फटी कमीज सलवार
छुप के से खुद वो सिलता रहा

उन बूढी आँखों ने देखे थे
सपने हजार तेरे लिये..................

अपनी पुरानी बेल्ड से
अपनी बड़ी दाढ़ी को खरोंचता रहा
साबुन के बिना वो
पत्थर घिस कर अपन तन धोता रहा

उन बूढी आँखों ने देखे थे
सपने हजार तेरे लिये..................

उसकी कुर्बानी का सिला
तूने क्यों कुछ ऐसा दिया
अकेला छोड़कर तोड़कर उसे
अपना आशियाना सजाने में लगा

उन बूढी आँखों ने देखे थे
सपने हजार तेरे लिये
पर एक सपना भी तू ना
उन आँखों के लिए देख पाया

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ