ADD

बोल रहें हैं बोल सभी



बोल रहें हैं बोल सभी

बोल रहें हैं बोल सभी
खोल रहें हैं खुद की वो पोल सभी
करके बिराना अपनों को ही
तौल रहें वो माल सभी
बोल रहें हैं बोल सभी

कैसी करनी है कैसी कथनी है
असमंजस में हूँ माँ तू कैसी जननी है
काटों पे भी आती बहार कभी
ना समझ सका तू उसका प्यार कभी

छोड़ जा रहा अपना सब कर के बिराना
चला गया तू कहाँ कहाँ तेरा अब ठिकाना
लगता है आयेगी ना तुझे अक्ल दाड कभी
कैसे तू सोचेगा कैसे करेगा तू अपनों का विचार कभी

जिस धरती में जन्मा लिया जिसने तुझे है पाला
करके अनाथ बेसहार तू दूर अब उस से कहाँ चला
तू ना समझा सका उसे ना तू कभी समझ पायेगा
तेरा जीवन लगता है देव भूमि बिना व्यर्थ ही यूँ उड़ जायेगा

क्या मै बोलों और कैसे मै पोल खोलों
तेरे दिल के दरवाजे बैठा उस बंद दर को कैसे खोलों
गर अकेला अगर ये रह जायेगा तू भी क्या पायेगा
अनंत हीन सीमा चक्र में तू फिर फंस जायेगा …… ३

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ