ADD

ये डाली महकती रहे


ये डाली महकती रहे

सजती रहे
ये डाली महकती रहे
काँटों पर ये गुल सी खिलती रहे
औरत है ये
और ये मेरी दुआ है
आगे यूँ ही तू बढ़ती रहे
सजती रहे
ये डाली महकती रहे

देखो मगर
तेरी नजर ना हो वैसी
टूट जाये
असर ना हो ऐसी
खिलने दो गुनगुनाने दो
साथ अपने मुस्कुराने दो
औरत है ये
और ये मेरी दुआ है
आगे यूँ ही तू बढ़ती रहे

झुके शीश
ना तेरे कर्मों से उसके
कदमों को बढ़ने दे
मिलने दे उसकी मंजिल से
देख ना रोड़ा बन
औरत है ये
और ये मेरी दुआ है
आगे यूँ ही तू बढ़ती रहे

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ