ADD

मूर्ति अगर बोल देती


मूर्ति अगर बोल देती

मूर्ति अगर बोल देती
खुद अपना वो भेद खोल देती
आस्था को अपने टटोलती
किस राह पे आगे बढ़ना है बोल देती
मूर्ति अगर बोल देती

तेल चढ़ना या दूध
किसकी लगी आज उस को भूख
उस समय उस प्रसाद को बनाने
अपने लिये वो बोल देती
मूर्ति अगर बोल देती

भीड़ नहीं होती इतनी
ना ही इतना इन्तजार की लाइन होती
सारा समय मिलने का उस से
पहले से ही तब निश्चित होता
मूर्ति अगर बोल देती

ना गरीबी होती ना अमीरी होती
ना कोई ख़ास होता ना आम होता
इस पत्थर के दरबार में ये पुजारी
ना फिर किसी का कोई ऐतराम होता
मूर्ति अगर बोल देती

ना राम होता ना रहीम होता
बस चहुँ और तब बस इंसान होता
तब भूके को रोटी मिलती
नंगे को तन ढंकने को कपड़ा मिलता
काश ! मूर्ति अगर बोल देती

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ