ADD

मै अपनी मौत सामने देख रो पड़ा


मै अपनी मौत सामने देख रो पड़ा

मै अपनी मौत सामने देख रो पड़ा
हँसना मुझ से ये जिंदगी मैं क्यों कर आज रो पड़ा

तुझ से बिछडन ख़ुशी या उससे मिलन ग़म
ना जाने क्या वो हाल ना जाने मै क्यों रो पड़ा

जाने के दरवाजे पर खड़ा था मै अब अकेले
अकेला गुजरा था सारा सफर सोच मै रो पड़ा

कुछ हिला था कुछ देर इस सीने और मैं सो गया
छोड़ा शरीर खुद अपना देखकर मै रो पड़ा

चिता में जला अब धुँआ बनकर मैं हवा की तरह
खुद को राख होते देखकर मै रो पड़ा

मै अपनी मौत सामने देख रो पड़ा
हँसना मुझ से ये जिंदगी मैं क्यों कर आज रो पड़ा

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ