ADD

दो थपड़



दो थपड़

दो थपड़ पड़े गाल पर
मुझे और मै रो पड़ा
अपने से मै
खुद ही अब बोल पड़ा

क्यों पड़े होंगे
इस गाल पर क्यों जड़े होंगे
क्या गलती थी मेरी
क्यों इसने इसे सहे होंगे

लाल लाल हो गये हैं
अब तो ये गुस्से से अपने
कैसे लग रहे होंगे
अब वो हर कोने हर हिस्से

पानी पानी और आत्मग्लानि
फिजूल की ये उनकी मेहरबानी
नक़्शे लग रहे है वो पकिस्तानी
बम की छोड़ गये वो निशानी

फिर भी ना पचा पाया
क्या दोष था मुझ में वो थपड़ भी
ना मुझे सुधार पाया
बरसते रहते इसी तरह इस गाल पे

और मै ढीठ हो गया

दो थपड़ ……

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ