ADD

बहुत कुछ था लिखने मगर


बहुत कुछ था लिखने मगर

बहुत कुछ था लिखने मगर
हम से ना कुछ वो सारा लिखा गया

अब तो ही जान ले और समझ ले
क्या छूटा हम से जो वो लिखा ना गया

हर शख्स तुझ को छोड़ कर
ना जाने आज वो कहाँ चला

हर पन्ने पर उभरा चेहरा तेरा
आता नजर जब से बिछड़े हैं हम

वो गाँव और वो खेत भी
करते हैं बाते तेरी वो अब भी अक्सर

फिर तेरा आना हो ना हो पर मै कैसे कर दूँ
तेरे बिन पूरी ये अधूरी गजल

बहुत कुछ था लिखने मगर
हम से ना कुछ वो सारा लिखा गया

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ