ADD

रहनुमा नही बनना


रहनुमा नही बनना

रहनुमा नही बनना
मुझे किसी का राहनुमा नही बनना
इस शहंशाह ये फकीरी का चुला नहीं पहनना
रहनुमा नही बनना

बैठे हैं सब एक एक मिलकर
मुझे उनकी रहा पर नहीं चलना
जंहा खुदगर्जी ले चुकी हो पनाह
वहां मेरे वजूद का क़त्ल नहीं करना
रहनुमा नही बनना

कातिल हैं वो सब निगाहों भरे
दौलत से उन के देखो मीनारें खड़े
उनके हरम में नहीं मुझे सोना
मेरी राहत को मुझे यूँ ना खोना
रहनुमा नही बनना

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ