ADD

वो तेरा किया पाप जब खुद बोल जायेगा


वो तेरा किया पाप जब खुद बोल जायेगा

जलेगा हर कोई अपने ही पाप में
कर्म के उस ना बोले इन्साफ में
भूल की भी होगी तेरी सुनवाई
कृत्य पर अवश्य होगी कार्यवाही

आईना सोच ना तू बच जायेगा
रुक जा तू जब पापा घड़ा तेरा भर जायेगा
तब निकलेगा वो तीर कमान से
नाभि रूप आईना चकना चूर हो जायेगा

इस अहम से ना जीत पाया रे कोई
सत्य से आँखें ना चार कर पाया रे कोई
अपने ही आप तो जलेगा एक दिन
जब तेरा किया वो पाप तुझे हरपल छलेगा

ख़ुशी मना ले तू अब दो चार पल की
जलते पुतले की राख होते उस क्षण की
अपने को खड़ा एक दिन तू जरूर वंहा पायेगा
वो तेरा किया पाप जब खुद बोल जायेगा
वो तेरा किया पाप जब खुद बोल जायेगा

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ