ADD

कभी तो आजा तू अपने उत्तराखंड में



कभी तो आजा तू अपने उत्तराखंड में

कभी तो आजा तू अपने उत्तराखंड में
अपने घर अपने द्वार अपने गाँव में

प्रवासी बन कब तक तू भटकेगा
बाँकपन तेरा बचपन से कब तक अटकेगा
पुकारता तो होगा वो तुझे कभी अकेले में
इस दिल की बातों से तू कब तक मुकरेगा

छल ना तू ऐसे ना तू अपने को ऐसे दुःख दे
ये तेरी प्यारी सी सूरत कभी तो मेरी ओर तू कर दे

इतिहास के पन्नों को समझना तेरा अब भी बाकी है
अपने पुरखों को परखना तेरा अब भी बाकी है
तुतली बोली में तेरे गाये गढ़वाली गीत अब भी बाकी है
उन यादों की दीवारों खींची तूने वो रेखा अब भी बाकी है

चल मुझे नहीं तो अपने को देखने को आजा
खोया है तू कब से अपने में उसे खोजने तो अपने पहाड़ आजा

कभी तो आजा तू अपने उत्तराखंड में
अपने घर अपने द्वार अपने गाँव में

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ