ADD

बंद दीवारों से बातें कर लें हम



बंद दीवारों से बातें कर लें हम

बंद दीवारों से बातें कर लें हम
चलो आज अपने से यूँ मुलाकातें कर लें हम
बैठे बैठे उस खिड़की पर आज हम दोनों ऐसे
आकाश में उड़ते वो यादों के बादल देख लें
बंद दीवारों से बातें कर लें हम ..............

टूटी पड़ी है वो पर कमजोर नहीं वो
बातें हैं वो बस दिल की कुछ और नहीं वो
आ चल जरा दो घड़ी बैठ जायें उस कोने में
सुकून मिलेगा तुझे उसमे ऐसे खोने में
बंद दीवारों से बातें कर लें हम ..............

बंद होगा वो ताला पता नहीं कितने सदियों से
चलो उस ताले की चाबी हम आज जा के खोज लें
कोई तो आयेगा उसको भी तो ये इन्तजार होगा
चलो आज हम जाकर उसका वो इन्तजार पूरा कर दें
बंद दीवारों से बातें कर लें हम ..............

बंद दीवार तेरी कुछ ना कुछ तो तुझे से भी कहती होगी
तेरी खिड़की तेरे दरवाजे से वो हवा जब टकराती होगी
कुछ ना कुछ सन्देश तू भी तो तब टटोलता होगा
जब इस शरीर रूपी ढांचे में तू खुद को जब खोजता होगा
बंद दीवारों से बातें कर लें हम ..............


बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ